Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में अत्याधुनिक तकनीकों व शोध पर व्याख्यान
Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में अत्याधुनिक तकनीकों व शोध पर व्याख्यान

Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में आइइ विभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में बुधवार को नीलिमा शर्मा (डिप्टी हेड केयर्न ऑयल एंड गैस) ने इंडस्ट्रियल ट्रांसफार्मेशन के लिए डिजिटल ट्विन्स पर व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीकी के माध्यम से औद्योगिक प्रक्रियाओं में दक्षता, निगरानी और सुधार की व्यापक संभावना है. आइआइटी आएसएम धनबाद के डाॅ केके सिंह ने खनिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सुधार के लिए स्पाइनल स्मार्ट प्रोटेक्टिव डिवाइस का डिजाइन एवं विकास पर व्याख्यान दिये. समन्वयक सह एचओडी डाॅ प्रकाश कुमार ने डिजिटल ट्विन के मैन्यूफैक्चरिंग में योगदान तथा मेटेरियल से प्रोडक्ट तक के रिसर्च और विकास संबंधित व्याख्यान महत्वपूर्ण रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है