Dhanbad News: कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम को लेकर श्रम विभाग सख्त

Dhanbad News: सभी प्रतिष्ठानों व कारखाना प्रबंधन को आंतरिक शिकायत समिति के गठन का निर्देश

By OM PRAKASH RAWANI | September 27, 2025 1:39 AM

Dhanbad News: कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के पालन को लेकर श्रम विभाग सक्रिय हो गया है. सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने जिले के सभी प्रतिष्ठानों और कारखाना प्रबंधन को पत्र जारी कर आंतरिक शिकायत समिति के गठन व अनुपालन की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित एक केस के आदेश में कहा गया कि इस नियम का अनुपालन सभी संस्थानों के लिए अनिवार्य है. आदेश में कहा गया है कि यौन उत्पीड़न के लिए प्रत्येक कार्यालय व कारखाना में आंतरिक शिकायत समिति का गठन होना चाहिए. श्रम विभाग ने कहा है कि कई संस्थानों में अब तक समिति का गठन नहीं किया गया है. ऐसे में सभी संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि समिति का गठन कर सूचना विभाग को दें ताकि उसका ब्योरा राज्य मुख्यालय भेजा जा सके. विभाग ने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है