Dhanbad News : कुसमाटांड़ जलापूर्ति योजना को दो दिनों में मिलेगा नया ट्रांसफॉर्मर

Dhanbad News : कुसमाटांड़ जलापूर्ति योजना को दो दिनों में मिलेगा नया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 27, 2025 8:02 PM

Dhanbad News : कुसमाटांड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेज 2 के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से करीब एक सप्ताह से वाटर सप्लाई बंद होने से नाराज बलियापुर की प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचा. सूचना पर बलियापुर के सीओ मुरारी नायक पेयजल व स्वच्छता विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी आदि भी पहुंचे. इस दौरान प्रखंड प्रमुख ने प्लांट से जलापूर्ति का कार्य जल्द शुरू करने की मांग की. इस पर सीओ श्री नायक ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुजीत सिंह से वार्ता की. सहायक अभियंता ने इस दौरान दो दिनों के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर जलापूर्ति शुरू कर देने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि 22 नवंबर की रात चोरों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर लगे ट्रांसफॉर्मर के पार्ट्स पुर्जे की चोरी कर ली गयी थी. तब से इलाके के 12 पंचायत के 27 गांवों में जलापूर्ति का कार्य बाधित है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी के साथ विधायक प्रतिनिधि हीरालाल मोदक, प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, मधुर महतो, तपन रजक, जीतू मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है