Dhanbad News: गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से गूंजा कोयलांचल
Dhanbad News: भक्ति भाव से पूजे गये विघ्नहर्ता गणपति महाराज
Dhanbad News: कोयलांचल में बुधवार को गणपति पूजा की धूम रही. विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा घरों, मंदिरों और पंडालों में भक्ति भाव से की गयी. तेलीपाड़ा में गणपति मेला लगा है. वहीं बरमसिया में गणपति देवा की पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोयला नगर में गणपति की धूमधाम से पूजा की गयी. इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से कोयलांचल गूंज उठा. गणेश जी को उनके प्रिय मोदक का भोग लगाया गया. भक्तों ने गणपति की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की.
शक्ति मंदिर :
जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर में विध्न विनाशक गणपति देव की विधि विधान से पूजा की गयी. पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा स्थल कलश स्थापित कर महाराज का आहवान किया. उन्हें मोदक का भोग लगाया. संध्या में महाआरती की गयी. भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया.बरमसिया में तीन दिवसीय गणेशोत्सव शुरू
श्रीश्री गणेश पूजा मित्र मंडली बरमसिया की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गणेशोत्सव शुरू हो गया. पहले दिन गणपति देव की पूजा की गयी. 351 किलो मोदक का भाेग लगाया गया. शाम में राजू सोलंकी ने शिव तांडव, मुंबई की पूजा राय ने भजनों से समां बांधा. पूजा को लेकर समिति अध्यक्ष संतोष यादव (डबलू), सचिव राकेश पाण्डेय, बंटी शर्मा, विनोद यादव, अनुराग सिंह, कोषाध्यक्ष सुधांशु, राजेश सिंह, भार्गव कुमार, संरक्षक लक्ष्मण यादव, सुनील सिंह आदि सक्रिय हैं.कोयला नगर :
कोयला नगर दुर्गा मंदिर में मंदिर सेविका ग्रुप ने पहली बार गणेशोत्सव का आयोजन किया. तीन दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन गणपति की पूजा की गयी. कमेटी के सचिव अरुण प्रकाश पांडेय के मार्गदर्शन में पूजन किया जा रहा है. पूजन हवन के बाद कोयला नगर के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. पूजन मंदिर के पुजारी धर्मदास गोस्वामी व सुरजीत राय ने कराया.तेलीपाड़ा में पांच दिवसीय मेला शुरू
तेलीपाड़ा में पांच दिवसीय गणेश मेला शुरू हो गया. पहले दिन गणपति की पूजा कर 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया. 30 अगस्त को हेमंत दुबे नाइट का आयोजन होगा. कमेटी में अध्यक्ष मनोज महतो, उपाध्यक्ष भागी महतो, सचिव अष्टम सिंह, सहसचिव उमेश साव, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार साहू व जितेंद्र कुमार, करण साव, कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश साव, शंकर साव, श्याम टुडू, संतोष साव, संदीप दे, मुन्ना साव, किशोर प्रधान, अप्पू साव, मानत सिंह, मोहित दे, प्रतीक महतो, राहुल गुप्ता शामिल हैं.
मनईटांड़ में 151 किलो लड्डू का भोग लगाया गया
मनईटांड़ श्रीश्री गणेश पूजा समिति ने हरि मंदिर परिसर में गणपति उत्सव मनाया. गणपति बप्पा को 151 किलो का लड्डू भोग लगाया गया. पूजा में समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, ब्रजेश सिंह, सचिव सप्पू महतो,कोषाध्यक्ष रवि सोनी पूजा इंचार्ज विकेश भगत, शुभम साव सोनू, सिंह, दीपक प्रमाणिक, कुंदन कुमार, रंजीत रवानी आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
