Dhanbad News: कारू यादव की जमानत पर केस डायरी तलब
अवैध ढंग से कोयला चोरी करने के मामले में आरोपित मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत आशाकोठी निवासी कारू यादव उर्फ देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को हुई.
धनबाद.
अवैध ढंग से कोयला चोरी करने के मामले में आरोपित मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत आशाकोठी निवासी कारू यादव उर्फ देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मनीष रंजन की अदालत में हुई. बचाव पक्ष से अधिवक्ता पी के वर्मा ने बहस की. वहीं लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पुलिस से केस डायरी तलब की है. सुनवाई की अगली तिथि 25 नवंबर 2025 निर्धारित की गयी है. इस मामले में मधुबन थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुनीता कुमारी की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर अनील तिवारी, खलासी अक्षय कुमार पटेल, ट्रक मालिक इशरमान शर्मा, कारू यादव, मंटू यादव ,मुकेश यादव, बजरंगी पासवान व संजीव मोदक के खिलाफ मधुबन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.रंजय हत्याकांड में बचाव पक्ष को गवाह पेश करने का आदेश
धनबाद.
झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव के करीबी रंजय सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या मामले की सुनवाई बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीसी अवस्थी की अदालत में हुई. इस दौरान अदालत ने बचाव पक्ष को गवाह पेश करने का आदेश दिया है.अब मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर 2025 को होगी. अदालत में सुनवाई के दौरान जेल मे बंद आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा को रांची के होटवार जेल से वीसीएस के माध्यम से ्रपेश किया गया था. वहीं जमानत पर मुक्त हर्ष सिंह आज हाजिर नहीं थे. उनके अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व आवेदन दायर किया.कालीचरण यादव हमला कांड के आरोपियों के खिलाफ आरोप की तिथि तय
धनबाद. भौंरा ओपी क्षेत्र के न्यू क्वार्टर में इंटक नेता काली चरण यादव पर किए गए जानलेवा हमला मामले की सुनवाई बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार साकेत की अदालत में हुई. अदालत ने आरोपियों को सशरीर हाजिर होने का निर्देश देते हुए आरोप गठन के लिए अगली तिथि 12 जनवरी 2026 मुकर्रर कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
