Dhanbad News : मानस यज्ञ को लेकर भुरसाबांक में निकली कलश यात्रा

Dhanbad News : मानस यज्ञ को लेकर भुरसाबांक में निकली कलश यात्रा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 9, 2025 6:34 PM

Dhanbad News : प्रखंड मुख्यालय स्थित भुरसाबांक के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में 40वां श्री श्री राम चरित मानस यज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. टुंडी बाजार नूतन बांध में कलश भरे गये. कलश यात्रा में धनबाद से आये कलाकारों ने शिव तांडव सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसी के साथ यहां नौ दिवसीय मेला शुरू हो गया. प्रवचन के लिए प्रयागराज से त्रिपाठी साधना शास्त्री आयेंगी.

ये थे शामिल

कलश यात्रा में जिप सदस्या मीना हेंब्रम, भाजपा नेता ज्ञान रंजन सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, वकील बाउरी, प्रमुख मालती मरांडी, मुखिया रेखा देवी, रवींद्र चौधरी, कुंदन सिंह, प्रवीण जायसवाल, पवन सिन्हा, जयंत जायसवाल, सीएस सिंह, फूलचंद किस्कू, बबलू रजवार, अनूप चौधरी, शिवम जायसवाल, महावीर सिंह, पंकज सिंह, लालू तिवारी, संतोष दां, समिति के सदस्य सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है