धनबाद के राजीव को 15वां और स्वीटी को मिला 16वां स्थान, बेटी की सफलता से झूम उठा गांव

JPSC Topper: जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. धनबाद से कई परीक्षार्थियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. जिले के बरवड्डा से राजीव रंजन को 15वां जबकि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत कोयलांचल की स्वीटी सुमन को 16वां स्थान मिला है.

By Dipali Kumari | July 25, 2025 2:18 PM

JPSC Topper | शंकर साव/हीरालाल पांडे: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हो गया है. परीक्षा में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. परीक्षा में धनबाद जिले के कई परीक्षार्थियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. जिले के बरवड्डा से राजीव रंजन को 15वां जबकि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत कोयलांचल की स्वीटी सुमन को 16वां स्थान मिला है.

स्वीटी ने घर पर ही की परीक्षा की तैयारी

बाघमारा अंतर्गत कोयलांचल के घोराठी बस्ती निवासी शिबू शर्मा की पुत्री स्वीटी सुमन की सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है. स्वीटी सुमन को शिक्षा विभाग मिला है. स्वीटी ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्वीटी ने बताया कि उसने परीक्षा की पूरी तैयारी घर पर ही की. उन्होंने मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा से की है.

JPSC Result: धनबाद के विवेक ने दूसरे प्रयास में पायी बड़ी सफलता, खुशी से चहक उठा पूरा परिवार

सावन का असर! बढ़ा फ्लाइट का किराया, देवघर-दिल्ली के लिए शुरू हो रही एक और विमान सेवा

क्या नाम बदलने से समय पर पहुंचेगी एंबुलेंस? हेमंत सरकार के फैसले पर भड़के बाबूलाल मरांडी, कहा- समस्या छोड़…