Dhanbad News: पहलगाम हमले के विरोध में झामुमो का कैंडल मार्च
Dhanbad News: रणधीर वर्मा चौक पर मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि
Dhanbad News: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में झामुमो महानगर समिति ने गुरुवार कैंडल मार्च निकाला और रणधीर वर्मा चौक पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान ने कहा कि हम हमले की कड़ी निंदा करते हैं. यह इंसानियत की हत्या है. हम केंद्र सरकार से इस हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. सरकार को ऐसा कदम उठाना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो.
इनकी रही भागीदारी
मार्च में केंद्रीय सदस्य रमेश टुडू, मनोज रवानी, झाकोमयू के अध्यक्ष हराधन रजवार, सपन बनर्जी, अपूर्वा सरकार, महानगर सचिव रामू मंडल, मिहिर दत्ता, बंटी सिंह, वकील दास, टिंकू सरकार, आकाश रवानी, राजेश तुरी, कुणाल कुमार, महादेव हांसदा, सद्दाम हुसैन, जुबैर अंसारी, शहजाद आलम, मेराज अंसारी, राजेश वर्मा, मिलन महतो, ऋतिक राणा, परशुराम सिंह, सचिव शिवलाल मुर्मू, सुरेश मंडल, झरिया नगर अध्यक्ष फरीद मलिक, सचिव दिलीप महतो, शुभम वर्मा, मो हफीज, मो शकील, प्रवीण सिंह, विनोद विश्वकर्मा, नुरुल अंसारी, इजराफिल अंसारी, मो आसिफ गद्दी, इंतखाब अंसारी, शमशाद खान, योगेंद्र, कुलदीप महतो, तबारक हुसैन, नूर मोहम्मद, कलीम सिद्दीकी, आमिर खान, बजरंग साहू, मो कलाम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
