Dhanbad news: रोजगार के लिए झामुमो ने हर्ल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

Dhanbad news: रोजगार के लिए झामुमो ने हर्ल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 15, 2025 7:45 PM

Dhanbad news: गुरुवार को झामुमो की ओर से हर्ल सिंदरी के महाप्रबंधक गौतम माजी को एक मांग-पत्र सौंपा गया, उसमें सिंदरी क्षेत्र के विस्थापितों एवं स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार प्रदान किये जाने की मांग की गयी. झामुमो नेता परशुराम सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि एचयूआरएल प्लांट के सफलतापूर्वक चालू होने के बावजूद स्थानीय लोगों को अभी तक न तो समुचित रोजगार मिला है और न ही उन्हें उनका वाजिब हक और अधिकार दिया गया है. 90% स्थानीय लोगों को नियोजन मिलना चाहिए. उनमें 50% महिलाओं की भागीदारी हो. मौके पर शिवलाल मुर्मू, जगदीश हांसदा, अशोक महतो, रोहित मंडल, नाजू सिंह, विश्वजीत गोराईं, अजय सोरेन, कृष्णा कुम्हार, विकास गोराईं, गोलकी सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है