झारखंड होकर जाने वाली ट्रेन में कछुआ तस्करी! सीट के नीचे छुपाए 78 कछुए, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Jharkhand Turtle Smuggling: धनबाद में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दून एक्सप्रेस की महिला कोच से छह थैलों में छिपाए गए भारतीय फ्लैपशेल प्रजाति के 78 कछुए जब्त किये. बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लगभग 7.80 लाख रुपये है. आरपीएफ ने कछुओं को वन विभाग को सौंपकर तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.
Jharkhand Turtle Smuggling, धनबाद: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस (13010) से भारतीय फ्लैपशेल प्रजाति के 78 कछुए जब्त किए. कछुओं को महिला कोच की सीट के नीचे छह थैलों में छुपाकर रखा गया था. बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लगभग 7.80 लाख रुपये बतायी जा रही है.
सूचना पर हुई कार्रवाई
आरपीएफ के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि डाउन दून एक्सप्रेस की महिला बोगी में कछुओं की तस्करी की जा रही है. ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंचने के बाद आरपीएफ टीम ने महिला कोच की तलाशी ली. जांच के दौरान सीट के नीचे छह कपड़े के थैले मिले.
Also Read: सारंडा जंगल में गोलीबारी, माओवादियों पर कहर बनकर टूटे सुरक्षा बलों के जवान, 1 के मारे जाने की आशंका
यात्रियों ने पल्ला झाड़ा
जब थैलों के बारे में यात्रियों से पूछा गया तो किसी ने भी इसका मालिकाना हक नहीं लिया. संदेह होने पर आरपीएफ ने सभी थैले खोलकर जांच की. जांच में थैलों से भारतीय फ्लैपशेल प्रजाति के 78 कछुए बरामद हुए.
वन विभाग को सौंपा गया कछुआ
आरपीएफ ने बरामद कछुओं को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया है. वहीं, आरपीएफ मामले में शामिल लोगों की खोज और तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है.
गश्ती दल में कौन कौन लोग थे शामिल
- एसआई कुंदन कुमार
- एएसआई जीवलाल राम
- हेड कांस्टेबल बबुलेश कुमार
- सत्येंद्र कुमार प्रसाद
- प्रमोद कुमार
- विवेक कुमार
