Jharkhand News: धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान पर ईडी ने दर्ज किया मुकदमा, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

Jharkhand News: धनबाद के व्यापारियों के नाक में दम करने और रंगदारी के पैसे से अकूत संपत्ति बनाने वाले वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ हैदर अली पर शिकंजा कसता जा रहा है. इंटरपोल के नोटिस के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने प्रिंस पर एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट यानी इसीआइआर दर्ज कर ली है.

Jharkhand News: धनबाद के व्यापारियों के नाक में दम करने और रंगदारी के पैसे से अकूत संपत्ति बनाने वाले वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ हैदर अली पर शिकंजा कसता जा रहा है. इंटरपोल के नोटिस के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अपनी निगाहें इस हिस्ट्रीशीटर पर टेढ़ी की हैं. इडी ने प्रिंस पर एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट यानी इसीआइआर दर्ज कर ली है.

आर्थिक अपराधों में, जिसमें विदेशी मुद्रा का मसला भी होता है, उसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय करता है. एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट एक औपचारिक एंट्री होती है, जो इडी द्वारा दर्ज की जाती है. इसमें आरोप और आरोपी के बारे में पूरी जानकारी होती है. गिरफ्तारी के डर से प्रिंस खान अभी फरार चल रहा है. उसके खाड़ी देश में छुपे होने की सूचना है.

धनबाद पुलिस प्रिंस खान उर्फ हैदर अली को कोयलांचल के कारोबारियों को फोन कर रंगदारी मांगने और नहीं देने वाले पर फायरिंग करने के आरोप में ढूंढ़ रही है. इस फरार अपराधी को पकड़ने के लिए धनबाद पुलिस ने इंटरपोल से भी मदद मांगी है. उसके विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो रखा है. अब प्रिंस खान मामले में इडी की भी एंट्री हो गयी है. इडी ने प्रिंस खान के खिलाफ इसीआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इडी रंगदारी से बनायी गयी अकूत संपत्ति का पता कर उसे जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

सूत्रों ने बताया कि प्रिंस खान ने धनबाद के लगभग एक हजार से ज्यादा छोटे-बड़े व्यापारियों से करोड़ों रुपये वसूले हैं. धनबाद से लेकर विदेश तक उस पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है. रंगदारी के पैसे से ही उसके घर के कई लोगों ने प्रोपर्टी बनायी है. बताते चलें कि आठ माह पूर्व धनबाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये वही लोग थे, जो प्रिंस के लिए पैसा वसूली का काम करते थे. यह पैसा विदेश में बैठे प्रिंस खान तक पहुंचाया जाता था. कहा जा रहा है कि लेनदेन का मामला इडी के संज्ञान में आने के बाद ही उसने हस्तक्षेप किया है.

प्रिंस को पकड़ने के लिए घोषित है 30 लाख रुपये का इनाम

नया बाजार के जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे की हत्या के बाद अपराधी प्रिंस खान धनबाद छोड़ कर फरार हो गया था. उसके दुबई या शारजाह में बैठे होने की बात कही जा रही है. वह वहीं से सारी योजना बनाता है. उसके गुर्गे व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांगने और फायरिंग करने की घटना को अंजाम देते रहे हैं.

पिछले साल धनबाद पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस आशय की जानकारी दी थी. तब जाकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया. धनबाद पुलिस प्रिंस खान के घर पर दो-दो बार कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए राज्य सरकार ने 30 लाख रुपये इनाम की घोषणा कर रखी है.

हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं 48 से ज्यादा मामले

प्रिंस खान पर धनबाद जिला के अलावा राज्य के कई अन्य जिलों में भी प्राथमिकियां दर्ज हैं. उसके खिलाफ अब तक 48 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 31 मामले धनबाद जिला के बैंक मोड़ थाना में दर्ज हैं. इसके अलावा गोविंदपुर, धनबाद, सरायढेला, कतरास के अलावा बोकारो व रांची में भी मामले दर्ज हैं.

इडी को प्रिंस का पूरा नेटवर्क खंगालना चाहिए

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने इस बारे में कहा कि प्रिंस खान द्वारा धनबाद के लोगों से लूटा गया एक-एक पैसा और उससे निर्मित संपत्तियों को जल्द जब्त किया जायेगा. इस गैंगस्टर ने धनबाद के बड़े व्यापारियों के अलावा अंडे और चाट-छोले का ठेला लगाने वालों से भी रंगदारी वसूली है. भारत सरकार को दुबई स्थित प्रिंस खान के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से संबंधों की जांच भी करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >