ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहली धनबाद साउथ गोविंदपुर रेलवे साइडिंग, घटनास्थल से कुछ दूरी पर चल रहा था भाजपा का धरना कार्यक्रम
फायरिंग क्यों की गयी, इसका पता नहीं चला है. अभी तक पुलिस से घटना की शिकायत भी नहीं की गयी है. पुनीत मिंज ने कहा कि बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की है. जांच चल रही है.
Ad
By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2021 11:03 AM
धर्माबांध ओपी क्षेत्र में साउथ गोविंदपुर रेलवे साइडिंग के पास कुछ अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आठ अपराधी चार बाइक पर सवार थे. ये लोग धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग से कच्चा रास्ता होकर साइडिंग पहुंचे. हाजिरी घर से कुछ दूरी पर ताबड़तोड़ तीन राउंड हवाई फायरिंग की. गोलीबारी की आवाज सुनकर हाजिरी घर में मौजूद कर्मी बाहर निकले, तब तक अपराधी उसी कच्चे रास्ते से भाग निकले. सूचना मिलने पर धर्माबांध ओपी प्रभारी पुनीत मिंज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन में वहां से तीन खोखा बरामद किया गया.
फायरिंग क्यों की गयी, इसका पता नहीं चला है. अभी तक पुलिस से घटना की शिकायत भी नहीं की गयी है. पुनीत मिंज ने कहा कि बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की है. जांच चल रही है.
साइडिंग में चल रहा है भाजपा का धरना
कुछ दिनों पूर्व तक यहां इंटक का बेमियादी धरना चल रहा था, जो समाप्त हो चुका है. गुरुवार से भाजपा के बैनर तले साइडिंग में धरना कार्यक्रम चल रहा है. पहले यहां मुंडेन ट्रांसपोर्टिंग कंपनी संचालित थी, जिसका काम बंद हो गया है. गुरुवार से पीकेएस ट्रांसपोर्टिंग कंपनी ने काम शुरू किया है.
इस कारण पुरानी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. पुराने कर्मियों को रखने की मांग को लेकर भाजपा धरना दे रही है. एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण महतो ने कहा कि कुछ दिन पहले इंटक समर्थकों ने साइडिंग पर धरना दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना को ट्रांसपोर्टर से मिलकर वहीं लोगों ने अंजाम दिलाया है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, नहीं तो आंदोलन उग्र होगा.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .