झारखंड : कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान, नहीं देंगे पैराशूट कैंडिडेट

धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक में खुद को कांग्रेस का वफादार साबित करने में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे व पूर्व मन्नान मल्लिक प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़ गये.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 8, 2024 5:10 AM

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि देश में आगामी सरकार कांग्रेस व इंडिया गठबंधन की होगी. इंटरनल सर्वे में भाजपा को 183 सीट मिलने की उम्मीद है. पार्टी ने तीन विभिन्न एजेंसियों से करीब 60 हजार जनता के बीच सर्वे कराया है. इसमें कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत रही है. भाजपा के लोग इस बार 400 पार का नारा लगा रहे हैं, जबकि भाजपा धनबाद समेत 120 सीटें लूज कर रही. इसलिए पार्टी के एक-एक कार्यकर्या अपना मनोबल बढ़ाये रखे और कांग्रेस व इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने में जुट जायें. श्री मीर गुरुवार को धनबाद लोकसभा को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा : इस बार पैराशूट कैंडिडेट नहीं होगा, बल्कि स्थानीय व यहां के लोगों के सुख-दूख में साथ रहने वाले व्यक्ति को ही पार्टी का टिकट मिलेगा. भाजपा के इंटरनल सर्वे में यह रिपोर्ट है कि वह धनबाद लोकसभा सीट हार रही है. इसलिए इस सीट पर भाजपा ने अभी तक कैंडिडेट की घोषित नहीं किया है. इसलिए कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता जिस किसी प्रत्याशी को पार्टी टिकट दे, उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठित हो कर काम करें.

सर्वाधिक वोट मिलने वाले बूथ पर एक करोड़ खर्च करेंगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के बड़े नेता हो या छोटे वे अपने बूथ के अध्यक्ष होंगे. उनकी जिम्मेदारी होगी कि वहां सर्वाधिक वोट पार्टी प्रत्याशी को मिले. अगर पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव में जीत मिलती है, तो सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाले बूथ पर कांग्रेस एक करोड़ रुपया संबंधित बूथ की आम जनता के विकास पर खर्च करेगी.

वाट्सअप के जरिए मांगे लोकसभा प्रत्याशी के नाम

धनबाद लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी के चयन को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री मीर व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने समन्वय समिति के सदस्यों के साथ मंथन व विभिन्न प्रमुख मुद्दों को मूल्यांकन किया. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव रखे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी श्री मीर ने हॉल में उपस्थित समन्वय समिति के सदस्यों को पांच मिनट का समय देते हुए वाट्सअप पर एसएमएस के जरिए प्रत्याशी के नाम मांगे. उन्होंने बताया कि धनबाद लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का चयन महत्वपूर्ण है और समिति इसे ध्यानपूर्वक चुनेगी. हालांकि कि अंतिम निर्णय आला-कमान का होगा.

बैठक में ये थे उपस्थित

धनबाद लोकसभा को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व संचालन जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, विधायक जय मंगल सिंह, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, अजय दुबे, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, शमशेर आलम, विजय कुमार सिंह, अभिजित राज, मदन महतो, गजेंद्र सिंह, राशिद रजा अंसारी, अशोक सिंह, मनोज यादव, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, सुधांशु शेखर झा, सुरेंद्र चंद्र झा, पंकज मिश्रा, पप्पू पासवान, मनोज हाड़ी, राजीव रंजन, गोपाल धारी, सत्येंद्र चौहान, डेबिड सिंह, बमभोली सिंह, सोराब अली, उपेंद्र सिंह, सलेंद्र चौहान, अरविंद पासवान, राजू दास, बबलू दास, पिंटू तुरी के अलावा धनबाद जिला के सभी 18 प्रखंड/नगर अध्यक्ष, बोकारो के बोकारो प्रखंड व नगर तथा चंदनकियारी के प्रखंड अध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में धनबाद लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना प्राथमिकता : ठाकुर

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, बल्कि पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराना प्राथमिकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाने और युवाओं-महिलाओं से मिल कर पार्टी की विचारधारा से उन्हें अवगत कराने की अपील की. कहा : पार्टी कार्यकर्ता अपनी पूरी शक्ति को पहचाने और उसे चुनाव में पूरी ईमानदारी से लगाने का काम करें.

खुद को कांग्रेस का वफादार साबित करने में भिड़े ददई दुबे व मन्नान मल्लिक

इधर धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक में खुद को कांग्रेस का वफादार साबित करने में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे व पूर्व मन्नान मल्लिक प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़ गये. एक ओर जहां मन्नान मल्लिक ने ददई दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ऐसे प्रत्याशी को टिकट ना दे जो चुनाव हारने व टिकट ना मिलने पर दूसरे पार्टी में चले जाते हैं और जैसे ही चुनाव आता है, वैसे ही खुद को कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही व मजबूत नेता बताते हुए टिकट का दावा करने लगते है. वहीं ददर्द दुबे ने मन्नान मल्लिक पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ओवैसी के उचक्कों से सावधान रहे. जिसका बेटा ओवैसी की पार्टी में है. पूर्व चुनाव में बाप-बेटे ने मिल कर कांग्रेस पार्टी को हराने व ओवैसी की पार्टी के पक्ष में काम किया है. इस दौरान मामला कहा सुनी से तूम-तड़ाक तक पहुंच गया. हांलांकि बेरमो विधायक अनूप सिंह व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version