Dhanbad News: हाथुडीह में घर का ताला तोड़ एक लाख की जेवरात चोरी

Dhanbad News: पांच हजार रुपये नकद भी ले भागे चोर, ग्रामीणों में दहशत

By OM PRAKASH RAWANI | August 25, 2025 2:13 AM

Dhanbad News: महुदा थाना क्षेत्र के हाथूडीह बाउरी टोला में उमेश बाउरी के घर का ताला तोड़कर शनिवार की रात चोरों ने पांच हजार रुपये तथा करीब एक लाख रुपये की जेवरात चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में सोने का एक हार, एक मांगटिका, दो सोने का झुमका, दो सोने की साखा बाली, एक सोने की नथ, एक नकफुटकी, दो जोड़ी पायल, एक चांदी का चेन, दो जोड़ी चांदी की चूड़ी शामिल है. गृहस्वामी उमेश बाउरी ने इस संबंध में महुदा थाना में लिखित शिकायत की है. गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने घर में दो बक्सा व एक अलमीरा का लॉकर तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी कर ली. रात करीब दो बजे नींद खुली, तो कमरे के बाहर से कुंडी बंद थी. हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर दरवाजा खोला. इसके बाद घटना की जानकारी हुई.

लोहापट्टी कोलियरी : ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त कर क्वाइल ले भागे अपराधी

महुदा क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल लोहापट्टी कोलियरी कार्यालय के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर को शनिवार की देर रात अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर क्वायल निकाल लिया. लगभग 550 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल अपराधियों ने जमीन पर बहा दिया. अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ाने के बाद घटना को अंजाम दिया. ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त करने से आसपास के क्वार्टरों में बिजली गुल हो गयी है. सुबह लोगों ने घटना की सूचना कोलियरी प्रबंधन को दी. इसके बाद प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर महुदा पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की. इस संबंध में प्रबंधक ने महुदा थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है