Dhanbad News : एग्यारकुंड ब्लॉक के प्रधान सहायक के बंद आवास से लाखों के जेवरात ले भागे चोर

Dhanbad News : एग्यारकुंड ब्लॉक के प्रधान सहायक के बंद आवास से लाखों के जेवरात ले भागे चोर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 17, 2025 3:01 PM

Dhanbad News : टुंडी बाजार से ब्लॉक रोड, सोनार टोला स्थित एक बंद आवास से लाखों के जेवरात समेत अन्य कई सामान की चोरी कर ली गयी. उक्त आवास एग्यारकुंड प्रखंड के प्रधान सहायक जीतेंद्र कुमार जायसवाल का है. वह पिछले एक माह से अपने निजी आवास में नहीं रह कर अपने कार्यालय के प्रखंड मुख्यालय के क्वार्टर में रह रहे थे. इसी मौके का चोरों ने फायदा उठाया. बुधवार को जब जीतेंद्र टुंडी आये, तो शाम को टुंडी अपने घर भी पहुंचे. जब बाहर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया तो, उनके होश उड़ गये. जब अंदर रूम गये. तो अंदर की स्थिति देख भौंचक रह गये. अंदर सभी सामान बिखरे पड़े थे. चोर सारे जेवरात लेकर चले गये. श्री जायसवाल ने बताया कि उनकी शादी के जेवरात और बेटी की शादी के लिए बनवाये गये जेवरात घर में रखे हुए थे. सारे के सारे जेवरात चोर ले भागे हैं. घटना कब की है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है, हालांकि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. कितने की चोरी हुई है, इसका अंदाजा भुक्तभोगी परिवार लगा रहा है. जीतेंद्र के परिजन भी टुंडी पहुंच गये हैं. उनके आने के बाद ही पता चल पायेगा कि क्या-क्या चोरी हुई. श्री जायसवाल के अनुसार लाखों के जेवरात थे, जिनकी चोरी हो गयी है. सूचना पर टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर ने घटनास्थल का जायजा लिया. दो दिन पूर्व भी महाराजगंज में बंद घर से चोरी का प्रयास किया गया था, जिसमे चोरों की बाइक पकड़ी गयी है. पुलिस इस विंदु से भी जांच कर रही है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है