Dhanbad News : जश्रसं ने आउटसोर्सिंग कैंप का मुख्य गेट किया जाम, ट्रांसपोर्टिंग ठप
Dhanbad News : जश्रसं ने आउटसोर्सिंग कैंप का मुख्य गेट किया जाम, ट्रांसपोर्टिंग ठप
Dhanbad News : बस्ताकोला देवप्रभा आउटसोर्सिंग कर्मियों व स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को जश्रसं के बैनर तले आठ घंटा की नियमित ड्यूटी करने, तीस लोगों को नियोजन देने व बोर्रागढ़ साइडिंग में कार्यरत मजदूरों को समझौता के अनुसार 12500 रुपए भुगतान करने की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग व ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर दिया. कैंप के मुख्य गेट को जाम कर नारेबाजी की. नेतृत्व कर रहे जश्रसं नेता प्रेम कुमार गोप ने कहा कि यहां संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी व ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं. मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, जिसे जश्रसं कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि जब तक प्रबंधन इन मांगे को पूरा नहीं करता है, आंदोलन चलता रहेगा. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था. आंदोलन में रामबाबू कुमार, सुधांशु प्रसाद, शंकर लोहार, लक्ष्मण यादव, शंकर भुइयां, देवी प्रसाद, हरदेव बेलदार, राजू पासवान, कृष्णा कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
