Dhanbad News : 12 सूत्री मांगों को ले लोदना एरिया कार्यालय पर जमसं का छह दिवसीय धरना शुरू

Dhanbad News : 12 सूत्री मांगों को ले लोदना एरिया कार्यालय पर जमसं का छह दिवसीय धरना शुरू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 13, 2025 1:27 AM

Dhanbad News : जनता मजदूर संघ लोदना क्षेत्र ने 12 सूत्री मांगों को लेकर छह दिवसीय क्रमिक धरना शुरू किया. सोमवार को 27 कर्मी लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट के समक्ष धरना पर बैठे. मांगों में विभागीय परियोजना को चलाने और विस्तार करने, श्रम शक्ति बजट में वैकेंसी मंगाने, रिजल्टेंट वैकेंसी प्रमोशन व रेगुलाइज आदि मांगें शामिल हैं. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मांगों पर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं करने से संघ मजदूर हित में आंदोलन करने को बाध्य हैं.

ये थे मौजूद

धरनास्थल पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय सचिव अनिल सिंह, नॉर्थ तिसरा सचिव रितेश कुमार निषाद, अध्यक्ष संतोष मिश्रा, साउथ तिसरा सचिव उमेश कुमार सिंह, अध्यक्ष राजीव झा, जीनागोड़ा सचिव केल्विन तिर्की, लोदना कोलियरी सचिव सुभाष उपाध्याय, अध्यक्ष मनोज तिवारी, बरारी कोलियरी सचिव मनोहर सिंह, अध्यक्ष बलबीर सिंह, जियलगोड़ा अस्पताल सचिव जगदीश सिंह, अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, डीजी सचिव मनोज राजभर, अध्यक्ष विश्वास कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय सचिव सुमित बनर्जी, अध्यक्ष राज कुमार सिंह, जयरामपुर कोलियरी सचिव सुनील पासवान, अध्यक्ष मो मंसूर अंसारी, संयुक्त सचिव हरिश्चंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बल्केश्वर सिंह, मो मंजूर खान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है