Dhanbad News: संडे में कटौती के विरोध में जमसं ने दी आंदोलन की चेतावनी

Dhanbad News: संडे में कटौती के विरोध में जमसं ने दी आंदोलन की चेतावनी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 8, 2025 1:03 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल ब्लॉक दो एबीओसीपी के सहायक प्रबंधक द्वारा मजदूरों की संडे ड्यूटी में कटौती का पत्र निर्गत करने के विरोध में जनता मजदूर संघ ने 12 मई को धरना तथा 13 से कोलियरी का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. प्रबंधन को दिये पत्र में शाखा सचिव अकलेश नोनिया ने कहा है कि प्रबंधन द्वारा वर्ष 1999 का संडे ड्यूटी का सर्कुलर लागू करने के लिए पत्र निर्गत किया गया है, जो हास्यास्पद एवं समझ से परे है. क्योंकि 25 वर्ष तक सर्कुलर लागू नहीं हुआ और कंपनी का उत्पादन/डिस्पैच होता रहा. इस बीच केंद्रीय सलाहकार समिति, क्षेत्रीय सलाहकार समिति व इकाई स्तर पर संडे ड्यूटी को लेकर कई बार वार्ता हुई. निर्णय भी हुआ. इसके बावजूद वर्ष 1999 का सर्कुलर का हवाला देना न्याय संगत नहीं है. अगर प्रबंधन द्वारा निर्गत पत्र को अविलंब निरस्त नहीं किया गया, तो जमसं आंदोलन को बाध्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है