Dhanbad News: जमाडा की जलापूर्ति बिलिंग अब रितिका एजेंसी के हाथों में

जलापूर्ति की बिलिंग व कलेक्शन व्यवस्था को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए झारखंड खनिज विकास प्राधिकार (जमाडा) ने रितिका प्रिंटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है.

By ASHOK KUMAR | November 10, 2025 1:41 AM

जमाडा व रितिका प्रिंटेक प्रा लि के बीच हुआ करार, एक नवंबर से काम शुरूजलापूर्ति की बिलिंग व कलेक्शन व्यवस्था को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए झारखंड खनिज विकास प्राधिकार (जमाडा) ने रितिका प्रिंटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. अब जमाडा की जलापूर्ति व्यवस्था रितिका के हाथों में होगी. बिलिंग के साथ कलेक्शन भी रितिका ही करेगी. एक नवंबर से एजेंसी ने काम संभाल लिया है. समझौते के तहत रितिका एजेंसी को कोलियरी क्षेत्र की बिलिंग पर 0.2 % और घरेलू उपभोक्ताओं की बिलिंग पर 5% कमीशन मिलेगा. फिलहाल जमाडा को कोलियरी क्षेत्र से सालाना करीब 30 करोड़ रुपये और घरेलू उपभोक्ताओं से लगभग 4.50 करोड़ रुपये जलकर के रूप में प्राप्त होते हैं.

जलकर में जमाडा का 25 करोड़ रुपये बकाया

जलकर की वसूली अब तक जमाडा कर्मी ही करते थे. जलकर मद में जमाडा का 25 करोड़ रुपये बकाया है. एक नवंबर से एजेंसी जलकर की वसूली कर रही है. एजेंसी के लिए बकाया जलकर 25 करोड़ की वसूली बड़ी चुनौती होगी. एजेंसी के मुताबिक जलकर का बिल अब उपभोक्ताओं को नियमित भेजा जायेगा. डोर टू डोर सर्वे, बिलिंग भी शुरू किया जा रहा है. वहीं हर अंचल में जन सुविधा केंद्र भी खोला जा रहा है. जमाडा की ओर से जो लक्ष्य मिला है, उसे पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है