Dhanbad News : प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जैक सदस्य ने जायजा लिया

Dhanbad News : प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जैक सदस्य ने जायजा लिया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 18, 2025 5:36 PM

Dhanbad News : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने जैक सदस्य डॉ अरुण कुमार महतो ने विभिन्न सेंटरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल की सभी परीक्षा कक्षाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्कूल प्रबंधन और परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. श्री महतो ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए सतर्क रहें और छात्रों को बोर्ड परीक्षा के माहौल से परिचित कराने में कोई कसर न छोड़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है