Dhanbad News: झरिया-बलियापुर मार्ग पर भारी वाहनों पर रोक लगाने का निर्देश

Dhanbad News: अपर समाहर्ता ने एसडीएम और डीटीओ को लिखा पत्र

By OM PRAKASH RAWANI | September 13, 2025 8:47 PM

Dhanbad News: अपर समाहर्ता ने एसडीएम और डीटीओ को लिखा पत्रDhanbad News: अपर समाहर्ता सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने झरिया-बलियापुर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों मोरहीबांध के पास झरिया-बलियापुर सड़क करीब 100 मीटर तक धंस गयी थी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है. अपर समाहर्ता ने इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि इस मार्ग से किसी भी प्रकार के भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगायी जाये. इस मार्ग पर वर्तमान में बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों के प्रवेश पर पहले से रोक लगी है. मोहरीबांध के पास झरिया-बलियापुर मार्ग के इस हिस्सा का वर्ष 2022 में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के साथ दो लेन बनाया गया था. इसके बावजूद पिछले दिनों करीब 100 मीटर तक सड़क धंस गयी थी. इस घटना से सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों में दहशत का माहौल है.

प्रशासन ने दिया सुरक्षा के निर्देश

अपर समाहर्ता ने स्पष्ट कहा है कि सड़क की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किया जाये. झरिया-बलियापुर मार्ग पर अभियान चलाकर भारी वाहनों की जांच की जाये ताकि मोहरीबांध में धंसे हिस्से से कोई वाहन ना गुजर सके. इस मामले को आगामी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एजेंडे के रूप में शामिल करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है