Dhanbad News : इग्नू अध्ययन केंद्र महुदा में इंडक्शन मीटिंग
Dhanbad News : इग्नू अध्ययन केंद्र महुदा में इंडक्शन मीटिंग
Dhanbad News : इग्नू अध्ययन केंद्र महुदा महाविद्यालय महुदा में रविवार को जुलाई सत्र 2025 की इंडक्शन मीटिंग आयोजित की गयी. इसका आरंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद धनबाद की अध्यक्ष शारदा सिंह, महाविद्यालय के सचिव प्रो दीपनारायण शर्मा व प्राचार्य प्रो. श्याम लाल महतो ने संयुक्त रूप से किया. प्रो.श्याम लाल महतो व प्रो. दीप नारामा शर्मा ने इग्नू से संबंधित सभी विषय-वस्तु पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. मुख्य अतिथि शारदा सिंह ने कहा कि इग्नू जन-जन का विश्वविद्यालय है. घर बैठे सारे कार्यों को करते हुए यहां से उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है. प्रो. त्रिवेणी प्रसाद महतो, प्रो. संगीता कुमारी, प्रो. शकुंतला कुमारी, डॉ. केएनपी सिन्हा, प्रो. सुमिल कुमार दास, प्रो.आशिष कुमार सिन्हा ने भी संबेधित किया. अध्यक्षता सचिव दीपनारायण शर्मा एवं संचालन प्रो.डोमन हजाम तथा धन्यवाद ज्ञापन हसीबुद्दीन अंसारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रफुल्ल कुम्भकार, उपेन्द्र कुम्भकार आदि की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
