Dhanbad News : कतरास में माता शाकंभरी का अवतरण उत्सव धूमधाम से मना
Dhanbad News : कतरास में माता शाकंभरी का अवतरण उत्सव धूमधाम से मना
Dhanbad News : राजस्थानी धर्मशाला कतरास में शनिवार को पौष पूर्णिमा पर श्री शाकंभरी माता समिति की ओर से शाकंभरी माता का अवतरण उत्सव धूमधाम से मनाया गया. जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. उसमें धनबाद के मशहूर भजन गायक परितोष एवं मिनी ने मैय्या के एक से बढ़कर एक संगीतमय भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्वान पंडित अजय शर्मा ने 56 भोग के साथ माता की पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया. भजन संध्या में माता के भजनों पर महिलाएं खूब थिरकीं. मौके पर सुनीता चौधरी, राखी गोयल, अंजु चौधरी, बबीता चौधरी, खुशबू चौधरी, जुनू बास्का, शिल्पा गोयल, मंजु चौधरी, निकिता डंगाईच, रूपा चौधरी, सुमन चौधरी, सुधा चौधरी, मनीष गोयल, डॉ आरसी चौधरी, सुरेश शर्मा, बजरंग अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, रमेश शर्मा, महेश शर्मा, विष्णु चौधरी, पिंटू चौधरी, अमन गोयल, विजय चौधरी, सुनील डंगाईच, आनंद खंडेलवाल आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
