Dhanbad News : जगजीवन नगर में ‘बुद्ध विहार’ का उद्घाटन, भगवान बुद्ध की प्रतिमा का हुआ अनावरण

बोले सीएमडी : बुद्ध विहार बीसीसीएल की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 13, 2025 2:09 AM

बीसीसीएल ने अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक प्रतिबद्धता को साकार करते हुए जगजीवन नगर कॉलोनी में शनिवार को ‘बुद्ध विहार’ का भव्य उद्घाटन किया. मौके पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने बोधगया, दिल्ली व पटना से आये बौद्ध भिक्षुओं की उपस्थिति में भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही परिसर में बोधि वृक्ष का रोपण भी किया. उन्हाेंने कहा कि यह बुद्ध विहार बीसीसीएल की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है. आने वाले समय में यह ध्यान व आत्मिक ऊर्जा का प्रमुख केंद्र बनकर धनबाद की एक नयी पहचान बनेगा. बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) रमैया ने कहा कि यह स्थल करुणा, शांति और सहिष्णुता जैसे बौद्ध मूल्यों के प्रसार का केंद्र बनेगा. बता दें कि नवनिर्मित बुद्ध विहार परिसर में ध्यान केंद्र की भी स्थापना की गयी है, जो न केवल मानसिक शांति का केंद्र होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय को आत्मिक विकास की दिशा में एक सशक्त मंच भी प्रदान करेगा. समारोह में बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज सहित बीसीसीएल के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान बौद्ध भिक्षुओं के मार्गदर्शन में त्रिशरण, पंचशील, बुद्ध वंदना और धम्म देशना जैसी आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित जनसमूह ने सक्रिय भागीदारी की. उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया एससी/एसटी एसोसिएशन (सिस्टा) के विशेष अनुरोध और पहल पर बीसीसीएल द्वारा इस बौद्ध विहार का निर्माण कराया गया है. मौके पर महाप्रबंधक (असैनिक) अशोक कुमार, महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण, सिस्टा के आरएस राम, राजकुमार कनौजिया, अर्जुन पासवान व प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है