Dhanbad News : तोपचांची में कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे व मौसी को रौंदा, मौत
Dhanbad News : तोपचांची में कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे व मौसी को रौंदा, मौत
Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड सुभाष चौक पर बुधवार की देर शाम एक अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे व मौसी की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित सुरही गांव निवासी मनोज तुरी की 42 वर्षीया पत्नी टुपली देवी, पुत्र ओमप्रकाश तुरी उर्फ लालू (24) व लालू की मौसी हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पावापुर किशुनबेड़ा निवासी सीमा देवी (41) के रूप में हुई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तोपचांची बाजार में फुटओवरब्रिज बनाने, जीटी रोड से टेंपो स्टैंड हटाने व सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर जीटी रोड को जाम कर दिया. जाम लगभग एक घंटे तक लगा रहा. रोड जाम की खबर पाते ही सीओ डॉ संजय कुमार सिंह व थानेदार डोमन रजक दल-बल मौके पर पहुंचे और कंटेनर को राजगंज में पकड़े जाने की बात कहकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम छुड़ाया.
तीनों को कुचलकर भाग निकला कंटेनर चालक
: मनोज तुरी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ओमप्रकाश की शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी. शादी का सामान खरीदने के लिए ओमप्रकाश खुद अपनी मोटरसाइकिल से मां व मौसी के साथ तोपचांची बाजार आ रहा था. सुभाष चौक पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर एचआर 5434 ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया. टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग बीच सड़क पर गिर गये. कंटेनर तीनों को रौंदते हुए फरार हो गया. घटना में दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश की मौत धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.विधायक जयराम के पहुंंचने से पहले पुलिस छावनी में तब्दील हुआ तोपचांची :
मृतकों की पुष्टि होने के बाद ग्रामीणों ने डुमरी विधायक जयराम महतो को मामले की जानकारी दी. विधायक के पहुंचने से पूर्व तोपचांची बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. हरिहरपुर थानेदार राहुल झा, राजगंज थानेदार अनिशा अग्रवाल दल-बल के साथ पहुंचे. जयराम महतो ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलायी जायेगी. उन्होंने जाम हटाने का आग्रह लोगों से किया. पत्रकारों से बातचीत में श्री महतो ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जो मुआवजा दिया जाता है, उसे जल्द उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
