Dhanbad News: बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में आइआइटी आइएसएम की टीम बनी विजेता
Dhanbad News: फाइनल मुकाबले में धनबाद ऑल स्टार्स को 34-27 अंकों से हराया
Dhanbad News: डी-नोबिली कोड़ाडीह में आयोजित द्वितीय मिस्टर एंड मिसेस आर फ्रांसिस मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आइआइटी आइएसएम की टीम ने 34-27 अंकों से धनबाद ऑल स्टार्स को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य सीएस फ्रांसिस एवं उपप्राचार्य डॉली प्रसाद ने किया. आइआइटी टीम के अंकित टुडू 14 तथा बादाम कुशवाहा ने आठ अंक बना कर अपनी टीम को विजय दिलायी. धनबाद ऑल स्टार्स टीम की ओर से एंटनी फ्रांसिस ने 16 अंक बटोर कर भी अपनी टीम को पराजित होने से बचा नहीं सके.
अंडर 19 बालक व बालिका में डी-नोबिली कोड़ाडीह विजेता
अंडर 19 वर्ग में डी-नोबिली कोड़ाडीह ने डीबीए को 26-21 अंक से हराया. बालिका वर्ग में डी-नोबिली कोड़ाडीह ने भूली को 32-26 अंक से हराया. अंडर 17 बालक वर्ग में डी-नोबिली कोड़ाडीह ने डीबीए को 36-28 से हराया. बालिका वर्ग में डी-नोबिली मुगमा ने निर्मला स्कूल को 25-14 से हराया. अंडर 14 बालक वर्ग में डी-नोबिली कोड़ाडीह ने गुरु गोविंद पब्लिक स्कूल को 24-16 अंक से हराया. वहीं बालिका वर्ग में डी-नोबिली कोड़ाडीह ने भूली को 16-12 से हराया. अंडर 12 बालक वर्ग में डी नोबिली कोड़ाडीह ने गुरु गोविंद पब्लिक स्कूल को 12-8 से हराया. विजेता टीमों के बीच प्राचार्य सीएस फ्रांसिस ने पुरस्कार वितरण किया. निर्णायक में सृष्टि सिन्हा, एंटनी फ्रांसिस, मोहम्मद आरिफ खान, आर्यन फ्रांसिस, तपन सेन, मंदीप सिंह, राजीव रंजन सिन्हा, संजीव व आदर्श थे. मौके पर अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. संचालन रिया ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
