Dhanbad news: गार्ड, नौकर, किरायेदार, ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन कराना जरूरी : आइजी

बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी डॉ माइकेल राज एस. ने बुधवार को धनबाद के रेजिडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन के साथ समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 1:02 AM

धनबाद.

बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी डॉ माइकेल राज एस. ने बुधवार को धनबाद के रेजिडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन के साथ समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में बैठक की. उन्होंने धनबाद के सभी रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में गार्ड, नौकर, किरायेदार, ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया. वहीं हर अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगाने, विजिटर रजिस्टर रखने तथा उसमें अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति का विवरण लिखने का निर्देश दिया. कहा कि किरायेदार को फ्लैट या मकान देने से पहले उसके इतिहास को भी अच्छी तरह जान ले. किसी का आचरण संदिग्ध लगने पर संबंधित थाना को सूचना दें.

अकेले रह रहे बुजुर्ग पुलिस को करें सूचित

आइजी ने कहा कि अपार्टमेंट में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को थाना में सूचना देनी चाहिए. इससे पुलिस आकर जांच करती रहेगी. वहीं अपार्टमेंट में आने वाले हॉकरों की पूरी जानकारी रखे और किसी भी नये हॉकर को आने से मना करें. विभिन्न कंपनियों से आने वाले ऑनलाइन डिलेवरी ब्वॉय का ब्यौरा लें व उसकी इंट्री अनिवार्य करें. हर सोसाइटी में पुलिस का क्यूआर कोड व इमरजेंसी नंबर प्रदर्शित करने समेत अन्य निर्देश भी दिये.

चौक-चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : एसएसपी

बैठक में एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि जिले में ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए बीसीसीएल के सीएसआर फंड से जल्द ही ट्रैफिक लाइट लगायी जायेंगी. वहीं प्रमुख चौक-चौराहों पर एआइ कैमरे लगाये जाएंगे, जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ऑटोमेटिक चालान कट जायेगा. उन्होंने हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, मकान, सोसाइटी, गोदाम में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने, अपार्टमेंट में अग्निशमन यंत्र लगाने तथा डायल 112, 1930 नंबर डिस्प्ले करने का निर्देश दिया. इसका पालन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. एसएसपी ने कहा कि गर्ल्स कॉलेज व स्कूल के बाहर सड़क जाम से निजात पाने एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कारगर कदम उठाये जा रहे हैं. यदि नाबालिग वाहन चलाते पकड़े जाएंगे, तो वाहन मालिक और नाबालिग के अभिभावक पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

कई लोगों ने बतायी अपनी समस्या

इस दौरान कई अपार्टमेंट से आये लोगों ने अपनी समस्या रखी. झारुडीह में चेन छिनतई, सड़क पर शराब पीने, लड़कियों-महिलाओं के साथ छिंटाकशी करने समेत कई समस्याएं बतायी गयीं. लोगों ने सड़क किनारे लगने वाले सब्जी व अन्य ठेला-खोमचा हटाने की बात कही.

साइबर अपराध की दी जानकारी

बैठक के दौरान आइजी ने डिजिटल अरेस्ट से सतर्क रहने, आपातकाल में मदद के लिए पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 112 पर डायल करने, साइबर अपराध होने पर 1930 पर सूचित करने, संबंधित थाना का मोबाइल नंबर अपार्टमेंट में प्रदर्शित करने, मोबाइल फोन गुम हो जाने पर सेंट्रल इंक्वारी आइडेंटिटी रजिस्टर में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने, फ्रॉड कॉल आने पर उसका स्क्रीनशॉट लेकर चक्षु वेबसाइट पर शिकायत करने को कहा.

बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी डीएन बंका, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी शंकर कामती, धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के अलावा अन्य नागरिक भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है