Dhanbad News : बरवाडीह की बंद सिंचाई योजना के चालू होने की उम्म्मीद, निरीक्षण

Dhanbad News : बरवाडीह की बंद सिंचाई योजना के चालू होने की उम्म्मीद, निरीक्षण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 22, 2025 7:14 PM

Dhanbad News : राजगंज थाना क्षेत्र की बागदाहा पंचायत की बंद बरवाडीह सिंचाई योजना के दिन बहुरने की संभावना है. इसको लेकर सोमवार को लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता सीताराम प्रसाद ने बरवाडीह गांव के पंप हाउस का निरीक्षण किया व किसानों से जानकारी हासिल की. जेइ ने बताया कि इसके सुधार के गुंजाइश हैं. जिस जगह पंप हाउस है, वहां पानी के काफी अच्छे स्रोत हैं. यहां सोलर संचालित एरिगेशन सिस्टम स्थापित किया जा सकता है. विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. निरीक्षण के रिपोर्ट भी सुपुर्द की जायेगी. योजना को लेकर बागदाहा व राजगंज के मुखिया व कृषकों ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर इसे चालू करने की मांग की है. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. किसान रंजीत कुमार महतो ने पत्राचार किया है. इसके ठीक हो जाने से दो पंचायतों में गेहूं समेत अन्य फसलों की खेती आसानी से की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है