Dhanbad News: इलाज कराने आयी महिला व बेटे को होमगार्ड ने पीटा, हंगामा

Dhanbad News: पीड़िता ने सरायढेला थाना में की शिकायत. पुलिस कर रही है घटना की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 2:04 AM

भुक्तभोगी मां व बेटा.

Dhanbad News: पीड़िता ने सरायढेला थाना में की शिकायत. पुलिस कर रही है घटना की जांच

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में शनिवार को इलाज कराने आयी पुराना बाजार निवासी सावित्री देवी व उनके बेटे को अस्पताल में तैनात एक होमगार्ड द्वारा पिटाई करने पर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ. सावित्री अपने बेटे, जो पेशे से टोटो चालक है, उसके टोटो से अस्पताल आयी थी. महिला दवा दुकान से इंजेक्शन खरीद कर अस्पताल जा रही थी. उसी समय होमगार्ड ने उसके बेटे को टोटो साइड करने को कहा. इसी के बाद दोनों में बहस हो गयी. सावित्री ने दोनों को समझाने गयी, तो होमगार्ड ने दोनों को पिटाई शुरू कर दी. सावित्री देवी का आरोप है कि होमगार्ड ने शराब पी रखी थी. उसकी पोस्टिंग अस्पताल में दो दिन पहले हुई है. पीड़िता ने इस संबंध में सरायढेला थाना में शिकायत की है.

एसएनएमएमसीएच : आधे घंटे लिफ्ट में फंसा रहा युवक, हंगामा

जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को हीरापुर निवासी ऋषभ कुमार यहां लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा. युवक अपने पिता, जो पैर टूटने के कारण ऑर्थो विभाग में भर्ती हैं, के लिए खाना लेकर आया था. लिफ्ट में फंस जाने के बाद ऋषभ को बाहर निकालने के लिए उसकी मां आधे घंटे तक लोगों से गुहार लगती रही. हंगामा करने के बाद अस्पताल प्रबंधन की नींद टूटी व बिजली काट कर लिफ्ट को खोला गया. ऋषभ ने लिफ्ट से बाहर आकार बताया कि लिफ्ट में घुसने के बाद ही लिफ्ट जाम हो गया. लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट का अलार्म बजने के बाद भी किसी ने लिफ्ट का दरवाजा नहीं खोला. वहीं लिफ्ट के अंदर उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. युवक की मां ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने शुरू में मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. इसमें प्रबंधन की लापरवाही साफ दिखती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है