Dhanbad News : भाड़ा भुगतान को ले हाइवा मालिकों ने ठप किया परिवहन

Dhanbad News : भाड़ा भुगतान को ले हाइवा मालिकों ने ठप किया परिवहन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 21, 2025 8:26 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में शुक्रवार को हाइवा ऑनर एसोसिएशन भाड़ा भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर आया. ट्रांसपोर्टिंग कंपनी खेमका कैरियर द्वारा पिछले माह का भुगतान नहीं किये जाने से क्षुब्ध हाइवा मालिकों ने सुबह से ही अपने वाहनों को खड़ा कर दिया, जिसके कारण मुराइडीह कोलियरी से केकेसी लिंक साइडिंग तक कोयला परिवहन पूरी तरह ठप रहा. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा आंदोलन समाप्त कराने के लिए कई दौर की कोशिशें की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. हाइवा मालिकों ने स्पष्ट कहा कि अक्तूबर माह का भाड़ा अभी तक नहीं मिला है, जबकि नवंबर माह भी समाप्ति की ओर है. इससे उन्हें चालक–खलासी के वेतन, वाहन मेंटेनेंस और अन्य खर्च वहन करने में भारी परेशानी हो रही है. हाइवा मालिकों का कहना है कि वे कई दिनों से ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन हर बार निजी मजबूरियों का हवाला देकर भुगतान टालते आ रहा है. इससे मालिकों में गहरा रोष है और उन्होंने आंदोलन वापस लेने से साफ इंकार कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक एएमपी कोलियरी में हाइवा मालिकों का आंदोलन जारी था और कोयला परिवहन कार्य पूरी तरह बंद पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है