Dhanbad News: एमपीएल से जुड़े हाइवा मालिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Dhanbad News: एमपीएल से जुड़े हाइवा मालिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 3, 2025 1:50 AM

Dhanbad News: एमपीएल के अधीनस्थ निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर निरसा जामताड़ा रोड के हड़ियाजाम कार्यालय के सभा की, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी, संचालन संरक्षक संजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव श्रीकांत पांडेय ने किया.इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एमपीएल प्रबंधन हाइवा ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े लोगों को परेशान कर रहा है. कहा कि छह माह से प्रबंधन जब-तब प्रत्येक महीना 10- 15 दिन के लिए कोलियरी को बंद करवा दे रहा है, इससे हाइवा परिचालन ठप हो जा रहा है. इन समस्याओं की न तो कोई सुनने वाला है और न कोई समझने वाला. कहा कि प्रत्येक दिन एक ट्रिप कोयला की ट्रांसपोर्टिंग नहीं मिलती है, तो अपनी गाड़ियों को रेलवे ट्रैक एवं कंपनी के मुख्य द्वार के पास खड़ा कर देंगे. उनलोगों ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता है तो वे लोग आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है