Dhanbad News: अति कुशल मजदूरों को अब 1411.41 रुपये अधिक मजदूरी
Dhanbad News: सरकार ने ठेका श्रमिकों का महंगाई भत्ता 7.5 प्रतिशत से बढ़ाया
Dhanbad News: सरकार ने ठेका श्रमिकों का महंगाई भत्ता 7.5 प्रतिशत से बढ़ाया
Dhanbad News: झारखंड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग ने बुधवार को ठेका श्रमिकों के लिए मजदूरी की दरों में संशोधन की घोषणा की है. श्रमायुक्त झारखंड ने ठेका मजदूर (विनियमन व उन्मूलन) नियमावली 1972 के तहत मजदूरी और सेवा शर्तों को अधिसूचित करते हुए एक अक्तूबर से लागू होने वाले परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दरें निर्धारित की हैं. इसके अनुसार अकुशल श्रमिकों को मजदूरी प्रतिमाह 13,088.10 रुपये, अर्ध-कुशल श्रमिकों को 13,711.61 रुपये, कुशल श्रमिकों को 18,075.05 रुपये व अति कुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 20,879.17 रुपये मिलेंगे. सहायक श्रम आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि पहले अकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह मजदूरी 12,203.36 रुपये, अर्ध कुशल को 12,784.72 रुपये, कुशल श्रमिकों को 16,853.20 रुपये व अति कुशल श्रमिकों को 19,467.76 रुपये मिलती थी. इसमें क्रमश 884.74, 926.89, 1221.85 तथा 1411.41 रुपये बढ़ाया गया है. इस आदेश की जानकारी राज्य के सभी विभागाध्यक्षों, प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों, श्रमायुक्तों व कारखाना निरीक्षकों को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित की गयी है.इस साल दूसरी बार बढ़ी मजदूरी की दर
रांची के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विभाग ने इस साल के सितंबर माह में ठेका मजदूरों के मजदूरी की दर बढ़ायी थी. पहले अकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह मजदूरी 12,203.36 रुपये, अर्ध कुशल को 12,784.72 रुपये, कुशल श्रमिकों को 16,853.20 रुपये व अति कुशल श्रमिकों को 19,467.76 रुपये मिलती थी. इसमें श्रम मुख्यालय ने क्रमश 854.23, 894.93, 1179.72 तथा 1362.74 रुपये बढ़ाने की प्रक्रिया में डाला था. उसे विभाग ने एक अप्रैल 2025 से विभाग द्वारा लागू कर दी गयी थी, जिस अब फिर से बढ़ाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
