Dhanbad News : निगम अंचल कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा

Dhanbad News : निगम अंचल कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 21, 2025 1:49 AM

Dhanbad News : धनबाद नगर निगम के राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गुहीबांध बस पड़ाव स्थित अंचल कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने कुल 108 सफाई कर्मियों सहित निगम कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की. चिकित्सक ने जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाई दी. डॉ सत्यनारायण, नीतू कुमारी, लालकृष्ण ठाकुर, मनीष कुमार, स्वरूप कुमार के देख रेख में जांच की. डॉ सत्यनारायण ने सभी कर्मियों को पौष्टिक आहार लेने और साफ-सफाई पर ध्यान देने की बातें कही. मौके पर सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, सुशील कर्मकार, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, लाल कमल महतो, वैद्यनाथ वाल्मीकि आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है