Dhanbad News : लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

Dhanbad News : लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 24, 2025 7:30 PM

Dhanbad News : लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनुज कुमार ने मधुमेह, उच्च रक्तचाप और रैबीज जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया. डॉ अनुज ने उपस्थित लोगों को बताया कि बदलती जीवनशैली, असंतुलित खान-पान और शारीरिक श्रम की कमी के कारण मधुमेह और उच्च रक्तचाप के रोगियों की संख्या बढ़ रही है. इन बीमारियों से बचाव के लिए नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, समय समय पर स्वास्थ्य की जांच और तनाव से दूर रहने की जरूरत है. उन्होंने रैबीज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुत्ता या किसी अन्य जानवर के काटने पर घाव को तुरंत साबुन और साफ पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए. मौके पर सिजुआ क्षेत्र के एपीएम जगदीश कर्मकार, क्षेत्रीय अभियंता लोकेश जैन, तेतुलमारी पीओ एसके दास सेफ्टी मैनेजर नीतीश कुमार, प्रबंधक प्रदीप मिश्रा, अभियंता तरुण कुमार आदि थे. सफल बनाने में डॉ रक्षित लोचन, डॉ अभिषेक कुमार, मंजु शर्मा, मो इरशाद, आयूष, निरंजन, मो इम्तियाज, वीरेंद्र प्रताप का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है