Dhanbad News : मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार, शराब समेत दो वाहन जब्त, चालक को जेल

Dhanbad News : मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार, शराब समेत दो वाहन जब्त, चालक को जेल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 6, 2025 6:30 PM

Dhanbad News : गुरुवार शाम को लटानी मोड़ से संदिग्ध थार एवं स्कोर्पियो के साथ आरोपी के पकड़े जाने के मामले में शुक्रवार को पूर्वी टुंडी थाना में डीएसपी डीएन बंका ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पोखरिया मोड़ के पास गुरुवार की शाम सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान निरसा थाना क्षेत्र के जोगीतोपा निवासी विकास साहनी पिता सुधीर साहनी को एक काले रंग की थार एवं एक काले रंग की स्कार्पियो में अवैध शराब एवं शराब बनाने का स्पिरिट के साथ लटानी मोड़ के पास पकड़ा गया. मुख्य सरगना विकास साहनी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जबकि उसका चालक बेनागोड़िया निवासी मो युनूस अंसारी पकड़ा गया. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. तलाशी में थार वाहन संख्या जेएच 01 सी डब्लू 7486 में 20 लीटर वाले 20 जार में स्पिरिट, करीब पांच हजार शराब की बोतलों के ढक्कन व छह बंडल शराब का स्टिकर जब्त किया गया. स्कार्पियो संख्या जेएच 10 डीए 2942 में 375 एमएल की शराब का दो कार्टून ( प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल), 20 लीटर वाले चार जार में कच्चा स्पिरिट, करीब 1000 पीस बोतल के ढक्कन एवं दो बंडल स्टिकर पाया गया. सभी तैयार नकली अवैध शराब की बोतलों में ””सेल इन पंजाब ओनली”” लिखा हुआ था. पुलिस ने बताया कि विकास की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है, जबकि चालक को जेल भेज दिया गया. प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से थानेदार रवि कुमार, एसआइ वीर अभिमन्यु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है