GST रिफॉर्म्स पीएम नरेंद्र मोदी का दिवाली गिफ्ट, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, बोले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन

GST Reforms 2025: धनबाद पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिवाली गिफ्ट है. टैक्स कटौती से जरूरी सामान सस्ते होंगे. देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. धनबाद के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

By Guru Swarup Mishra | September 6, 2025 9:30 PM

GST Reforms 2025: धनबाद-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला से विधायक चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को धनबाद के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में जीएसटी रिफॉर्म्स (जीएसटी 2.0) को आम आदमी के लिए बड़ी राहत बताया. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को दिया गया ‘दिवाली गिफ्ट’ बताया, जो आम आदमी व गरीब तबके के जीवन में बड़ा बदलाव लायेगा. उन्होंने कहा कि टैक्स कटौती से जहां जरूरी सामान सस्ते होंगे, वहीं देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

करोड़ों लोगों को मिलेगी राहत-चंपाई सोरेन


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बताया कि दूध, रोटी, पराठा, छेना, जैसी खाने-पीने की चीजों पर अब जीएसटी नहीं लगेगा. हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिससे करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि 33 जीवन रक्षक दवाएं और बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी वस्तुएं जैसे पेंसिल, नोटबुक, किताबें आदि अब शून्य टैक्स के दायरे में आ गई है. इसके अलावा, पनीर, घी, नमकीन, भुजिया और पैकेज्ड पानी पर अब 5% जीएसटी लगेगा, जो पहले 12% या 18% था. कपड़े व जूते, जिनकी कीमत 2,500 रुपये तक है, पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है. ट्रैक्टर, टायर और कृषि उपकरणों पर टैक्स घटाकर 5% किया गया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं दोपहिया वाहन व छोटी कारों पर अब 18% टैक्स लगेगा, जो पहले 28% था.

अर्थव्यवस्था होगी मजबूत-चंपाई सोरेन


पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि इससे आम जनता को हर महीने हजारों रुपये की बचत होगी. जिससे वे अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेंगे या निवेश कर सकेंगे. इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. चंपाई सोरेन ने विश्वास जताया कि यह सुधार देशवासियों को दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों की डबल सौगात देगा. इस अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, जिला महामंत्री मानस प्रसून, पंकज सिन्हा, मनोज मालाकार, अजय निषाद, विष्णु त्रिपाठी, हर्ष कुमार, महेश पासवान, शांतनु चंद्रा, तमाल राय व सत्येंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: अनंत चतुर्दशी पर जैन समाज की भव्य शोभायात्रा, गूंजे भक्ति के स्वर, पर्युषण पर्व के समापन पर हुए कई अनुष्ठान