Dhanbad News: खानूडीह में मालगाड़ी बेपटरी, चक्रधरपुर-गोमो पैसेंजर महुदा से ही लौटी

Dhanbad News: खानूडीह में मालगाड़ी बेपटरी, चक्रधरपुर-गोमो पैसेंजर महुदा से ही लौटी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 13, 2025 1:38 AM

Dhanbad News: न्यू मधुबन कोल वाशरी में वाश्ड कोल लोड के लिए मेन लाइन पर जा रही मालगाड़ी खानूडीह स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास दोपहर डेढ़ बजे बेपटरी हो गयी. गाड़ी का एक डब्बा लाइन से नीचे उतर गया. उससे गोमो- खड़गपुर रेल लाइन सात घंटे तक बाधित रही. दोपहर डेढ़ बजे चक्रधरपुर से गोमो आ रही पैसेंजर ट्रेन को महुदा जंक्शन के पास ही रोक दिया गया. बाद में वहीं से पैंसेजर वापस लौट गयी. गोमो और खानूडीह आने वाले पैंसेजर्स को महुदा से ही सड़क मार्ग से आना पड़ा. दोपहर दो बजे एडीआरएम के एन घोष, मंडल यांत्रिक अभियंता राजेश कुमावत, सीनियर डीएनई आनंद कुमार, अभियंता इंजीनियर डीएन मंडल पहुंचे. उनके साथ आद्रा, भोजूडीह महुदा एवं बोकारो डिवीजन के अधिकारी व दुर्घटना राहत यान भी था. बेपटरी हुए डिब्बे को मेन रेल लाइन से हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया. शाम छह बजे हाइड्रा से बेपटरी हुए डब्बे को हटाकर उसे रेल लाइन के बाहर कर दिया गया. इसके बाद क्षतिग्रस्त मेन रेल लाइन को उखाड़ कर नयी रेल पटरी बिछायी गयी.

सवा सात घंटे के बाद परिचालन सामान्य

एडीआरएम केएन घोष ने बताया कि मालगाड़ी न्यू मधुबन कोल वाशरी जा रही थी. पहुंचने से पहले ही बेपटरी हो गयी. क्षतिग्रस्त डब्बे को हटाकर मेन रेल लाइन को ठीक किया जा रहा है. रात नौ बज कर 15 मिनट में लाइन क्लियर की गयी. उसके बाद उस लाइन में सवा सात घंटे के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. लाइन बाधित रहने के कारण खड़गपुर-गोमो पैसेंजर डेढ़ घंटे लेट खानूडीह स्टेशन पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है