Dhanbad News : गैंगस्टर फहीम खान की तबीयत बिगड़ी, एमजीएम अस्पताल में भर्ती

घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 30, 2025 1:45 AM

गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम से कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान की तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को उसे घाघीडीह केंद्रीय कारा से कड़ी सुरक्षा के बीच एमजीएम अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. मालूम हो कि फहीम खान के खिलाफ धनबाद में हत्या समेत कई केस दर्ज हैं. वह घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. उसने अपराध की दुनिया में 1980 के दशक में कदम रखा. 1983 में उसके पिता शफी खान की बरवाअड्डा और 1986 में बड़े भाई शमीम खान की धनबाद कोर्ट परिसर में हत्या कर दी गयी. इन हत्याओं ने फहीम को बदले की आग में झोंक दिया. इसके बाद उसने वासेपुर को अपराध और खून खराबे का गढ़ बना डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है