Dhanbad News : पूर्व विधायक पूर्णिमा सिंह ने डीटी से की वार्ता

Dhanbad News : पूर्व विधायक पूर्णिमा सिंह ने डीटी से की वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 6, 2025 1:45 AM

Dhanbad News : भाटडीह के रैयतों को पाथरडीह वाशरी के ठेकेदारों के अधीन नियोजन देने की मांग को ले शनिवार को कोयला भवन में जमसं बच्चा गुट की अध्यक्ष पूर्णिमा नीरज सिंह ने बीसीसीएल के डीटी संजय कुमार सिंह से वार्ता की. वार्ता के दौरान 16 ग्रामीणों के नियोजन समेत अन्य मुद्दों पर सहमति बनी. वार्ता में डीटी के अलावा जीएम कामेश्वर सिंह, पीओ, एचआर संजय कुमार व रैयतों की ओर से सुभाष सिंह, आरके पाठक, उमा शंकर शाही, हरे मुरारी महतो, सोमनाथ हजारी, पूरण दसौंधी, कोनिक राय, मनोज कुमार राम, देवनार हजारी, भोला यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है