Dhanbad News: अकीदत के साथ अदा की गयी पहले जुमे की नमाज
रमजान के पहले जुमे पर शुक्रवार को मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर रोजेदारों ने रहमत की दुआ मांगी.
धनबाद.
रमजान के पहले जुमे पर शुक्रवार को मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर जामा मस्जिद पुराना बाजार, ईदगाह मस्जिद, कोयला नगर मस्जिद, नूरी मस्जिद आदि मस्जिदों में रोजेदारों ने नमाज अदा कर रहमत की दुआ मांगी. इदगाह मस्जिद के इमाम मो. आमीरूद्दीन ने बताया रोजेदार नियम से पांच वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं. माह-ए-रमजान के तीन अशरों में पहला अशरा रहमत का चल रहा है. रमजान नेक काम करने व गलत काम से तौबा करने का माह है. इस माह में मन से मांगी गयी दुआ अल्लाह कुबूल करते हैं.तीन जुमा हैं शेष
इस बार रमजान में चार जुमा पड़ रहा था. पहला जुमा बीत गया, दूसरा जुमा 14 मार्च, तीसरा जुमा 21 मार्च, चौथा व आखिरी जुमा 28 मार्च को पड़ेगा.
पहले अशरे में होती है रहमतों की बारिश
रमजान को तीन अशरों में बांटा गया है. अभी पहला दस दिन का अशरा चल रहा है, जो रहमत का होता है. रमजान के शुरु के 10 दिनों में जो बंदा रोजा रखता और नमाजे पढ़ता है, उस पर अल्लाह की खास रहमत नाजिल होती है. वहीं 11वें दिन से दूसरा अशरा शुरू हो जायेगा. इसे मगफिरत कहते हैं. इस अशरे में रोजेदार अपने गुनाहों की माफी अल्लाह ताला से मांगते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
