Dhanbad News: पंडाल संचालक के गोदाम में लगीआग, लाखों की संपत्ति जली

Dhanbad News: पंडाल संचालक के गोदाम में लगीआग, लाखों की संपत्ति जली

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 11, 2025 1:00 AM

Dhanbad News: एमपीएल ओपी क्षेत्र के संबंधपुर गांव में शनिवार की देर रात 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण पंडाल संचालक के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. उससे लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलने के बाद एमपीएल का दमकल पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी था. बताया जाता है कि संबंधपुर निवासी निर्मल रवानी के पंडाल का गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. निर्मल रवानी का घर भी उसी गांव में है. पंडाल के गोदाम के अंदर आज धीरे-धीरे पड़ी उसके बाद इसकी लपटें करीब 30-40 फीट ऊपर तक जा रही थी. अगलगी से रखे लाखों रुपयों के कपड़ा, तिरपाल, बर्तन, रस्सी, डेकोरेटर का सामान जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है