Dhanbad News: बेटी की शादी की चल रही थी तैयारी, घर में लगी आग से नगदी, गहना समेत लाखों के सामान जले

Dhanbad News: बेटी की शादी की चल रही थी तैयारी, घर में लगी आग से नगदी, गहना समेत लाखों के सामान जले

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 8, 2025 6:55 PM

Dhanbad News: पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के रूपन गांव में सोमवार की रात लखीराम टुडू के घर में आग लग गयी, जिससे लगभग 45 हजार रुपए नगद, 50 मन धान और एक क्विंटल चावल समेत बेटी की शादी के लिए रखे सोना-चांदी के आभूषण जल कर राख हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लखीराम टुडू की पत्नी रासमुनि टुडू ने बताया कि हमलोग सोये हुए थे, अचानक से घर में आग लग गयी. जितने भी सामान थे, जल कर राख हो गये. रात में ही हो-हल्ला मचाने पर ग्रामीणों ने आग को अपनी सूझबूझ से बुझाया और अन्यत्र फैलने से बचाया. बताया कि उनकी बेटी की शादी हाल ही में होने वाली है, जिसकी तैयारी परिवार कर रहे था. लेकिन अगलगी से परिवार दुखी है. रूपन के मुखिया सतीश मुर्मू ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी, जिसके बाद पूर्वी टुंडी के अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्काल राशन और खाद्यान्न उपलब्ध कराया. पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत आपदा प्रबंधन से मिलने वाली राशि एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से पीएम आवास दिलाने का आश्वासन मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है