Dhanbad News: निरसा में एचटी व एलटी तार के टकराने से लगी आग, बिजली गुल
Dhanbad News: निरसा थानांतर्गत निरसा हाई स्कूल के पीछे खटाल में सोमवार को आयी तेज आंधी बारिश के बाद देर शाम 11 हजार के हाई टेंशन तार एवं 440 वोल्ट के तार के सट जाने से एक घर बुरी तरह प्रभावित हुआ.

भुक्तभोगी मनोज यादव के घर का सामान बुरी तरह से जल गया. इससे अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में लोगों ने विभागीय अधिकारियों को फोन कर बिजली कटवायी. स्थानीय लोगों का कहना था कि तार के ढीला रहने से घटना घटी.
20-25 फीट ऊंची लपटें निकल रहीं थीं
लोगों ने कहा कि आग की लपटें करीब 20-25 फीट ऊपर तक निकल रही थी. तेज आंधी-बारिश के बाद सोमवार की दोपहर से ही पूरे निरसा क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. निरसा के सभी पांच फीडर में विद्युतापूर्ति ठप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है