Dhanbad News: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से होगी राशि वसूली

Dhanbad News: 24-25 सितंबर को लगेगा कैंप, अगस्त में 53 चालान में से मात्र एक ने भरा था जुर्माना

By OM PRAKASH RAWANI | September 21, 2025 1:12 AM

Dhanbad News: 24-25 सितंबर को लगेगा कैंप, अगस्त में 53 चालान में से मात्र एक ने भरा था जुर्माना Dhanbad News: जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. वहीं ऑनलाइन कटे चालान पर लोग या तो ध्यान नहीं दे रहे हैं या फिर जानबूझकर जुर्माना राशि जमा नहीं किया है. अब परिवहन विभाग ने ऐसे लोगों से कैंप लगाकर जुर्माना राशि वसूली करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में संयुक्त परिवहन आयुक्त ने सभी 24 जिले के डीटीओ को निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश अनुसार धनबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 24 एवं 25 सितंबर को दो दिनों तक कैंप लगाकर जुर्माना राशि (ई-चालान) की वसूली होगी. जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी दीवेदी ने बताया कि जुर्माना राशि जमा नहीं होने से ई-चालान की संख्या लगातार बढ़ी है. इससे विभाग एवं सरकार दोनों को समय पर राजस्व नहीं मिला है. राजस्व की क्षति हो रही है. डीटीओ ने कहा विभागीय कई प्रयास के बाद भी लोगों ने जुर्माना राशि समय पर जमा नहीं किया है. 24 से 25 सितंबर को लगने वाले कैंप का प्रचार-प्रसार किया गया है. इसके बाद भी जुर्माना राशि जमा नहीं करने वाले डिफॉल्टरों के साथ विभाग कठोर कदम उठाने का निर्णय लेगी. परिवहन विभाग द्वारा अगस्त माह में 53 लोगों से 10 लाख 78 हजार 650 रुपये का चालान काटा गया. जिसमें से सिर्फ एक ने 20 हजार 500 का जुर्माना भरा था. अभी भी विभाग के पास सिर्फ अगस्त माह का 10 लाख 58 हजार 150 रुपये का बकाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है