Dhanbad News: कॉलेज शिक्षकों की कमी ऑनलाइन कक्षाओं से करें पूरी
Dhanbad News: बीबीएमकेयू. प्राचार्यों के साथ बैठक में कुलपति प्रो राम कुमार सिंह ने दिया निर्देश
Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राम कुमार सिंह ने शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कॉलेजों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है. बुधवार को प्राचार्यों व विवि के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कॉलेजों में शिक्षकों की कमी और उससे हो रही समस्याओं की समीक्षा की. इस दौरान कुलपति ने सभी कॉलेजों से कहा कि यदि किसी कॉलेज में किसी विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, तो वे अन्य कॉलेजों में कार्यरत नीड-बेस्ड शिक्षकों की सहायता से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें. इससे संबंधित विषयों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जा सकेगा और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी.
कॉलेजों का शीघ्र नैक मूल्यांकन कराने के निर्देश :
बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के समन्वयक डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने अधीनस्थ कॉलेजों का जल्द से जल्द नैक मूल्यांकन कराने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए कॉलेजों को आवश्यक शैक्षणिक और तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
