Dhanbad News: लॉ कॉलेज धनबाद में छात्र संगठनों से जुड़े समर्थक भिड़े, युवक का सिर फुटा

धनबाद लॉ कॉलेज में बुधवार की दोपहर खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के समर्थक आपस में भिड़ गये. जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन-चार छात्र घायल हो गये.

By ASHOK KUMAR | September 10, 2025 8:46 PM

प्राचार्य प्रो. कमल किशोर ने धनबाद थाना में दी घटना की लिखित सूचनारैगिंग की शिकायत को लेकर बैठक कर रहे थे प्राचार्य, तभी हुई मारपीट वरीय संवाददाता, धनबाद.

धनबाद लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर का चेंबर बुधवार की दोपहर उस समय रणक्षेत्र बन गया, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन-चार छात्र घायल हो गये. मारपीट में आइसा कार्यकर्ता व धनबाद लॉ कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर का छात्र रितेश मिश्रा का सिर फट गया. इस दौरान प्राचार्य, शिक्षक और कर्मचारी बीच-बचाव का प्रयास किया, पर छात्र शांत नहीं हुए. करीब 20 मिनट तक हंगामा होता रहा. तब प्राचार्य ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एक पक्ष वहां से चला गया. घटना के बाद प्राचार्य ने शिक्षकों के साथ बैठक की और थाना जाकर पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी. घायल छात्र काे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

रैगिंग की शिकायत को लेकर हो रही थी बैठक

प्राचार्य प्रो. कमल किशोर ने बताया कि वह एंटी रैगिंग कमेटी के साथ रैगिंग की एक शिकायत को लेकर बैठक कर रहे थे. उन्होंने बैठक में शिकायतकर्ता पहले वर्ष के छात्र सौरभ सिंह व उसके पिता को बुलाया था. सौरभ के पिता ने लिखित शिकायत की थी कि तीसरे सेमेस्टर के छात्र रितेश मिश्रा, रवि मिश्रा और पल्लवी सौरभ का रैगिंग करते हैं, जिससे वह तनाव में है. प्राचार्य ने तीनों आरोपियों को भी बैठक में बुलाया था.

शिकायत लेकर पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ता

इस संबंध में एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री अंशु तिवारी ने बताया कि मंगलवार को कॉलेज में आइसा की ओर से आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में अश्लील गानों पर छात्र-छात्राएं डांस कर रहे थे. एबीवीपी के कार्यकर्ता इसकी शिकायत प्राचार्य से करने पहुंचे थे, लेकिन कॉलेज के कर्मचारी व आइसा से जुड़े छात्र उन्हें रोकने लगे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और प्राचार्य कक्ष में चले गये. इस दौरान रितेश मिश्रा समेत आइसा कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला कर दिया. एबीवीपी कार्यकर्ता अपना बचाव कर रहे थे.

आइसा का आरोप : एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया हमला

आइसा से जुड़े घायल रितेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि एबीवीपी कार्यकर्ता जबरन प्राचार्य कक्ष में प्रवेश कर गये. वे लोग वहीं बैठे थे. इससे पहले वह कुछ समझ पाते, उन लोगों ने हमला कर दिया. इसमें उनके सिर में चोट आयी है. रितेश का आरोप है कि एबीवीपी इस तरह से आइसा को डरा नहीं सकती है. इस घटना के बाद एबीवीपी और आइसा की ओर से धनबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है. हालांकि पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. एबीवीपी गुरुवार को प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है