Dhanbad News : एफसीआइ कोर्ट ने 171 कब्जाधारियों को आवास बेदखल करने का दिया आदेश

Dhanbad News : एफसीआइ कोर्ट ने 171 कब्जाधारियों को आवास बेदखल करने का दिया आदेश

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 19, 2025 8:18 PM

Dhanbad News : एफसीआइ के आवासों पर अवैध कब्जाधारियों को बेदखली का नोटिस के बावजूद मंगलवार को पी पी कोर्ट में डोमगढ क्षेत्र का एक भी व्वक्ति दूसरे दिन भी हाजिर नही हुआ. पीपी कोर्ट ने पहले दिन डोमगढ़ क्षेत्र के 171 अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया था. इन लोगों को संपदा पदाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना था. एफसीआइ के वित्तीय और संपदा सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि पीपी कोर्ट के एकल बेंच में न्यायाधीश उमादत्त सती सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक रहे. इस दौरान एक भी नोटिस धारक न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ. इसको देखते हुए न्यायाधीश ने सभी 171 नोटिस धारकों के खिलाफ एक्स पार्टी ऑर्डर दे दिया. उसके अंतर्गत एविक्शन ऑर्डर (बेदखल करने का आदेश) पारित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है