Dhanbad News : कोयला लोड हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र घायल

Dhanbad News : कोयला लोड हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 2, 2025 12:39 AM

Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क पर पाथरडीह जीआरपी के निकट सोमवार की शाम झरिया से चासनाला जा रहा कोयला लोड हाइवा संख्या- जेएच10 सीएस- 8300 की चपेट में आकर बाइक संख्या- जेएच 10 डीडी- 9396 पर सवार मोदीडीह बलियापुर निवासी पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. सुदामडीह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस ने हाइवा व बाइक दोनों को जब्त कर लिया. सेवानिवृत्त कोलकर्मी नंदलाल हाड़ी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया है, जबकि पुत्र करण हाड़ी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है