Dhanbad News: बच्चों की लड़ाई में परिजन भिड़े, कई घायल, केस दर्ज
Dhanbad News: भीमकनाली श्रमिक कॉलोनी में हुई घटना
Dhanbad News: भीमकनाली श्रमिक कॉलोनी में हुई घटनाDhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र की भीमकनाली श्रमिक कॉलोनी के पांच नंबर ब्लॉक में शनिवार की देर शाम बच्चों की लड़ाई में दोनों तरफ के परिजन आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में कई जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही बाघमारा पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. रविवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नंदकिशोर पासवान की पत्नी रिंकी देवी ने पड़ोसी पूनम देवी, उनके पति चंद्रशेखर सिंह, बेटा गिरिश कुमार सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ जान मारने की नीयत से घर में घुसकर मारपीट करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 66/25 के तहत मामला दर्ज कराया है. वहीं पूनम देवी ने पड़ोसी रिंकी देवी, उनके पति नंदु पासवान, लखन यादव, गौरव पासवान, डबलू साव, मंटू, भुटा दास सहित सात लोगों के खिलाफ जान मारने की नीयत से बाहर से लड़का बुलाकर मारपीट करने, कान की बाली व गले की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
