Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी में संकाय विकास कार्यक्रम संपन्न

Dhanbad News : संकाय सदस्यों व शोधार्थियों से आधुनिक तकनीकों में अपने कौशल को निखारने का आह्वान

By MANOJ KUMAR | August 24, 2025 2:10 AM

Dhanbad News :

बीआइटी सिंदरी में छह दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम मेटल एडिटिव मेन्यूफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्री के अंतिम दिन शनिवार को एनआइटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ विकास उपाध्याय ने वायर आर्क एडिटिव मेन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस पैरामीटर्स के प्रभाव पर व्याख्यान दिया. वहीं समापन सत्र में निदेशक डाॅ पंकज राय ने अकादमिक क्षेत्र और उद्योग के बीच की दूरी को कम करने की जरूरत बतायी. कहा कि मेटल एडिटिव मेन्यूफैक्चरिंग न केवल उत्पाद डिजाइन और विनिर्माण के भविष्य को पुनर्परिभाषित कर रही है, बल्कि सतत और अनुकूलित इंजीनियरिंग समाधानों के नये आयाम भी खोल रही है. उन्होंने संकाय सदस्यों और शोधार्थियों से आधुनिक तकनीकों में अपने कौशल को निरंतर निखारने का आह्वान किया, ताकि वे राष्ट्रीय विकास और नवाचार में प्रभावी योगदान दे सकें. संचालन डाॅ चैतन्य शर्मा और डाॅ ओमप्रकाश ने किया. इस कार्यक्रम से धातु एडिटिव मेन्यूफैक्चरिंग के तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक दृष्टिकोण भी प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है